Rajasthan : दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, चार अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर और अजमेर जिलों में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत
दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर और अजमेर जिलों में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 पर धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास हुई। तनोट माता मंदिर (जैसलमेर) से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के चार दोस्तों की कार सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दूसरे वाहन से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज वह खंगाल रही है।

धोरीमन्ना थाने के मुख्य आरक्षक केशाराम ने बताया कि मृतकों की पहचान विष्णु (50), जितिन (48) और जिग्नेश कुमार (50) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने चारों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों अहमदाबाद के रहने वाले थे।

एक अन्य सड़क हादसे में अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में राजगढ़ कस्बे में एक निजी बस चालक ने बस को पार्किंग से निकलाने के दौरान पैदल चल रहे छह लोगो को कुचल दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायलों में से एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों में पुलिस का एक मुख्य आरक्षक भी शामिल है।

थानाधिकारी रोशन लाल ने बताया कि राजगढ़ कस्बे में सोमवार को भैंरू बाबा के मेले में दौरान पार्किंग से बस को निकालने के दौरान हादसा हुआ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार