राजस्थान : दुकान खाली कराने के लिये दुकानदार को डाक से मिला धमकी भरा पत्र

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अलवर जिले सदर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को दुकान खाली कराने के लिये धमकी भरा पत्र डाक से मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुकानदार को डाक से मिला धमकी भरा पत्र
दुकानदार को डाक से मिला धमकी भरा पत्र


जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले सदर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को दुकान खाली कराने के लिये धमकी भरा पत्र डाक से मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि तिजारा रोड पर चिकानी गांव में एक दुकानदार को 13 नवंबर को डाक से एक पत्र मिला है। पत्र में 31 दिसंबर तक दुकान खाली करवाने के लिये कहा गया है। पत्र में तीन दुकानदारों के नाम का जिक्र है और 31 दिसंबर तक दुकान खाली नहीं करने पर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) लिखा है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित सोहन लाल जाटव (74) की ओर से इस संबंध में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज करवाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि पत्र हाथ से लिखा हुआ है और पत्र में पीड़ित के साथ दो अन्य दुकानदारों के नाम का भी जिक्र है जिन्हें दुकान खाली करने की धमकी दी गई है।

मीणा ने बताया कि पीड़ित पूर्व में सिलाई का काम करता था।

उन्होंने बताया कि पत्र में तीनों दुकानदारों से 31 दिसंबर तक उचित कीमत लेकर दुकान खाली करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 385 (रंगदारी के लिये किसी व्यक्ति को डराना) के तहत मामला दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार