राजस्थान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में अधिकारी और उनकी पत्नी से संबंधित स्थानों पर छापेमारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दलों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक अधिकारी और उनकी पत्नी से संबंधित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

Updated : 29 April 2023, 9:35 AM IST
google-preferred

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दलों ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक अधिकारी और उनकी पत्नी से संबंधित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि झालावाड़, जयपुर कोटा बूंदी बारां एवं उदयपुर के ब्यूरो के दलों ने शुक्रवार सुबह सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार रायसिंह भोजावत एवं झालरापाटन की तहसीलदार उनकी पत्नी अस्मिता सिंह के ठिकानों पर छापे मारे।

एसीबी ने कहा कि पता चला है कि आरोपी अधिकारी और उनकी पत्नी ने अपनी अवैध आय को झालावाड़, जयपुर और उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में आवासीय/व्यवसायिक भूखंड/कृषि भूमि और स्वर्ण आभूषणों आदि में निवेश किया।

एसीबी के अनुसार छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है।

एसीबी ने कहा कि इसके अलावा बैंक में 12 लाख रुपये जमा होने और दो बैंक लॉकरों की भी जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के ठिकानों पर ब्यूरो के दलों का तलाशी अभियान जारी है।

 

Published : 
  • 29 April 2023, 9:35 AM IST

Related News

No related posts found.