Rajasthan : गणतंत्र दिवस समारोह में नशे की हालत में पहुंचे प्रधानाचार्य निलंबित

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के नागौर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में नशे की हालत में पहुंचे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस समारोह में नशे की हालत में पहुंचे प्रधानाचार्य निलंबित
गणतंत्र दिवस समारोह में नशे की हालत में पहुंचे प्रधानाचार्य निलंबित


जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में नशे की हालत में पहुंचे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया।

बयान के मुताबिक, परबतसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पर ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नशे की हालत में पहुंचने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में अवैध खनन, रोकने के लिए जानिए क्या उठाया कदम 

बयान में बताया गया कि मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी आशीष मोदी ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विभाग ने शनिवार को एक आदेश जारी कर बताया कि निलंबन अवधि के दौरान अरविंद कुमार संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) कार्यालय भरतपुर में तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

बयान के मुताबिक, जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया।










संबंधित समाचार