राजस्थान में 15 अगस्त से पहले खुफिया एजेंसी ने गिरफ्तार किये दो पाकिस्तानी जासूस

डीएन ब्यूरो

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान से दो जासूस गिरफ्तार
राजस्थान से दो जासूस गिरफ्तार


जयपुर: राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने, उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करने और उसे पाकिस्तानी हैंडलरों से साझा करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियो को पाकिस्तानी हैंडलरों की मदद करने के एवज में पैसे मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा कुख्‍यात गैंगस्‍टर सुख बिकरीवाल, इस मामले में है आरोपी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। खुफिया ऐजेसियों द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर चौंकाने वाली खबर..यूपी में दंगे कराने की थी बड़ी साजिश,रातों-रात बनाई गई वेबसाइट

अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की भीलवाड़ा निवासी 27 वर्षीय नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत के रूप में हुई है। पहचान कुलदीप शेखावत और नारायण लाल के रूप में की गई है। 

गिरफ्तार कुलदीप शेखावत सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद उनसे गोपनीय सूचनाएं हासिल करता था। वहीं दूसरे आरोपी नारायण लाल ने बताया कि उसने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव को पैसों के बदले में इंडियन सिम उपलब्ध कराए थे। दोनों से पूछताछ जारी है।










संबंधित समाचार