Rajasthan New DGP: सीनियर IPS उमेश मिश्रा राजस्थान के नये डीजीपी नियुक्त, जानिये उनके बारे में

राजस्थान में सियासी हलचल के बीच गहलोत सरकार ने 1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा को राज्य का नया डीजीपी बना दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ इस रिपोर्ट में जानिये उनके बारे में

Updated : 28 October 2022, 11:24 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 1989 बैच के आईपीएस उमेश मिश्रा को राज्य का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया है। उमेश मिश्रा को सीएम अशोक गहलोत का पसंदीदा और नजदीकी माना जाता है। गुरुवार देर रात राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया। 

राजस्थान पुलिस के 34वें डीजीपी एमएल लाठर अगले सप्ताह रिटायर हो रहे हैं और अब इस रिटायरमेंट से पहले राजस्थान सरकार ने नया डीजीपी चुन लिया है। आईपीएस उमेश मिश्रा रिटायर हो रहे एमएल लाठर की जगह लेंगे।

गहलोत सरकार के लिए डीजीपी की नियुक्ति बेहद अहम मानी जा रही है। चर्चा थी कि जोधपुर से आने वाले आईपीएस और एसीबी के डीजी को डीजीपी बनाया जा सकता है।

आईपीएस उमेश मिश्रा का जन्म 01 मई 1964 को यूपी के कुशीनगर में हुआ था। उमेश मिश्रा 1989 बैच के IPS अधिकारी हैं। मिश्रा गहलोत की पहली पसंद भी है। मिश्रा की अधिकारियों में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। मिश्रा राजस्थान के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला एसपी भी रह चुके हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार व निडर आईपीएस के तौर पर होती है।

Published : 
  • 28 October 2022, 11:24 AM IST

Related News

No related posts found.