Rajasthan New CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा अपडेट, सीएम की दौड़ से बाबा बालकनाथ बाहर, खुद किया ये बड़ा ऐलान

राजस्थान समेत तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए भाजपा में मंथन जारी है। राजस्थान के सीएम पद को लेकर बाबा बालकनाथ का नाम भी सुर्खियों में है लेकिन वे सीएम की रेस में नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 December 2023, 2:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव परिणाम आये हुए एक सप्ताह बीतने को है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब भी राजस्थान समेत तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद पर योग्य उम्मीदवार का चुनाव करने में जुटी हुई है। तीनों राज्यों में सीएम पद के नाम को लेकर लेकर संशय जारी है लेकिन कई नाम पहले दिन से ही सुर्खियों में छाये हुए हैं। 

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिये बाबा बालकनाथ का नाम पहले दिन से ही सुर्खियों में है लेकिन अब लगता है कि वे सीएम पद की रेस से बाहर हो गये हैं। इसका ऐलान खुद बाबा बालकनाथ ने किया है। बाबा बालकनाथ के ऐलान पर यदि यकीन किया जाये तो साफ है कि वे राजस्थान के सीएम पद के उम्मीदवार नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाबा बालकनाथ में शनिवार को सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने साफ किया कि राजस्थान के चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। उन्होंने लिखा कि मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

बाबा बालकनाथ ने लिखा है पार्टी व प्रधानमंत्री  जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें।मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।

No related posts found.