Rajasthan: कुचामन में दो युवकों की हत्या के मामले में परिजनों का तीसरे दिन भी धरना जारी
राजस्थान के कुचामन जिले में कथित रूप से वाहन से टक्कर मारकर दो युवकों की कर दी गयी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर उनके (युवकों के) परिजनों एवं स्थानीय लोगों का धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के कुचामन जिले में कथित रूप से वाहन से टक्कर मारकर दो युवकों की कर दी गयी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर उनके (युवकों के) परिजनों एवं स्थानीय लोगों का धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार कुचामन थाने के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखे हुए हैं।
इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल और विधानसभा में प्रतिपक्ष के (भाजपा के) नेता राजेन्द्र राठौड धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस दिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं , दलित उत्पीडन, महिलाओं पर दिन प्रतिदिन बढ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: दो दलित युवकों की जीप से कुचलकर हत्या, एक गम्भीर घायल
उन्होंने घटना की जांच के लिये पार्टी के सासदों की एक समिति का गठन किया है जो घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी।
राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस समिति में राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, कांता कर्दम, डॉ सिकंदर कुमार और लोकसभा सांसद रंजीता कोली को शामिल किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राज्य सरकार ने कुचामन में दो दलित युवकों की हत्या को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीजी-क्राइम) दिनेश एमएन कुचामन गए हैं। इसके अनुसार तीन संदिग्धों को पकड़ा गया है ।
सोमवार रात कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। ये युवक बाइक पर सवार थे और बाइक को वाहन से कई बार टक्कर मारी गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई एवं एक घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
पुलिस के अनुसार घटना में परबतसर के बिदियाद गांव के निवासी राजू और चुन्नीलाल की मौके पर मौत एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है। रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लता मनोज कुमार सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
परिजनों की शिकायत के बाद कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले कुचामन के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया था कि 'प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद हमने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।'
घटना सोमवार देर रात कुचामन जिले के राणासर गांव में हुई जब राजू राम, चुन्नी लाल और किशना राम मेला देखकर लौट रहे थे, तभी एक चौपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में राजू राम और चुन्नी लाल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक किशना राम का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि तीनों रात के खाने के लिए एक होटल में रुके थे, जहां उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया, जिन्होंने उन्हें अपनी कार से बाइक को टक्कर मारी।