Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, टेंपो-ट्रैक्टर की भिडंत में तीन बच्चों सहित चार की मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

राजस्थान के अलवर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक टेंपो और ट्रैक्टर की भिडंत में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

Updated : 7 April 2023, 9:32 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में बृहस्पतिवार रात को एक टेंपो और ट्रैक्टर की भिडंत में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और पुलिस वाहन पर पथराव भी किया।

अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हंगामे के कारण शवों को मुर्दाघर नहीं भेजा जा सका।

उन्होंने बताया कि टेंपो मालिक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था तभी कठूमर इलाके में ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी। चूंकि पीड़ित स्थानीय थे, इसलिए इलाके के लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनपर भी पथराव किया जिसमें एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।’’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 40 साल के मुरारी राव, उनके दो बेटों और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Published : 
  • 7 April 2023, 9:32 AM IST

Related News

No related posts found.