

राजस्थान में बाड़मेर जिले के गिडा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को तालाब में डूबने से एक दंपत्ति की मौत हो गई।
जयपुर: राजस्थान में बाड़मेर जिले के गिडा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को तालाब में डूबने से एक दंपत्ति की मौत हो गई।
थानाधिकारी बगडूराम ने मंगलवार को बताया कि जाजवा भीम गांव में एक तालाब पर पानी लेने गई पवनी देवी (26) का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई
और उसे बचाने उसका पति मोहन (30) भी कूद गया लेकिन दोनों की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतका के परिजनों के पहुंचने पर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No related posts found.