राजस्थान : मुख्यमंत्री शर्मा निकले 'मॉर्निंग वॉक' पर, सिटी पार्क में लोगों से मिले
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सुबह मानसरोवर इलाके के सिटी पार्क में सैर पर निकले और वहां घूम रहे लोगों से संवाद किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सुबह मानसरोवर इलाके के सिटी पार्क में सैर पर निकले और वहां घूम रहे लोगों से संवाद किया।
राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और कोहरे का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रवक्ता ने बताया कि घने कोहरे के बीच शर्मा सुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में सैर पर निकले। उन्होंने इस दौरान लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया।
सुबह घूमने निकले अनेक लोग शर्मा के साथ कदमताल करते नजर आए। अनेक लोगों ने उनके साथ फोटो भी ली। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्ष की सुबह प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम में भी फिट रहने का संदेश दिया था, इसलिए हर व्यक्ति को 'शारीरिक गतिविधियों' को बढ़ावा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में विभागों का बंटवारा, गृह और आयोजना विभाग मुख्यमंत्री शर्मा के पास