राजस्थान: कोटा में चंबल नदी पर 256.46 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पुल
राजस्थान सरकार ने कोटा जिले में चम्बल नदी पर ‘हाई-लेवल’ पुल के निर्माण के लिए 256.46 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोटा जिले में चम्बल नदी पर ‘हाई-लेवल’ पुल के निर्माण के लिए 256.46 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस पुल का निर्माण राज्य राजमार्ग संख्या-120 पर गोठड़ा कलां गांव में किया जाएगा।
‘हाई-लेवल’ पुल का अभिप्राय ऐस पुल से है जिसकी ऊंचाई बाढ़ के समय नदी के अधिकतम जलस्तर से भी अधिक होती है।
यह भी पढ़ें |
Kota Suicide Cases: कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने कोचिंग संस्थानों के लिए जारी किये ये दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने पहले यह काम 165 करोड़ रुपये की लागत से करवाये जाने की बजट में घोषणा की थी,लेकिन अब 256.46 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अनुसार यह पुल बनने से आमजन व वाहनचालकों को सुविधा होगी तथा उन्हें अपने गंतव्य के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
एक अन्य फैसले के तहत 19 जिलों में सड़क निर्माण के 139 कार्यों के लिए 232.10 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
बयान के अनुसार इस राशि से बाड़मेर, जयपुर एवं भरतपुर में 21-21, जैसलमेर में 20, नागौर में 12, झुन्झुनूं, चूरू, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ में छह-छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, कोटा में चार, पाली में तीन, अलवर में दो तथा टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर एवं अजमेर जिले में एक-एक सड़क का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें |
Coaching Institutes: कोटा में बढ़ रहे छात्रों के सुसाइड मामले, देश भर में चिंता, कोचिंग संस्थानों के लिए नीति की उठी मांग