राजस्थान: विश्व पर्यावरण दिवस पर टैरेस गार्डन अपनाने की अपील

यूं तो पर्यावरण के लिये जितना कुछ किया जाए, उतना कम ही कम है लेकिन इस दिशा में किया गया एक छोटा सा कार्य भी धरती को संवारने की दिशा में बहुत बड़ा कदम हो सकता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर ऐसा ही कुछ किया गया राजस्थान के बहरोड़ में..

Updated : 5 June 2020, 7:23 PM IST
google-preferred

बहरोड़: कोरोना के चलते जहाँ लॉक डाउन है, वहीं इस लॉक डाउन में कुछ लोग प्रकृति को संवारने की नेक पहल कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंथन फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव डॉ. सविता गोस्वामी व डॉ. पीयूष गोस्वामी ने परिवार सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर परिण्डे लगाकर व टैरेस गार्डन विकसित कर सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

उन्होंने बताया कि उनके माता- पिता डॉ. अरविंद गोस्वामी व सुषमा गोस्वामी द्वारा किचन से निकलने वाले सब्जियों व फलों के छिलके इत्यादि से खाद बनाई गई। इस खाद की सहायता से घर की छत पर सब्जियाँ व औषधीय पौधे जैसे तुलसी, पुदीना इत्यादि लगाए गए।

इन कार्यों में उन्होंने बच्चों को भी बखूबी साथ लिया, ताकि उनको भी प्रकृति को जानने का अवसर मिल सके। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने सभी लोगों से इस तरह की नेक पहल अपनाने की भी अपील की। 
 

Published : 
  • 5 June 2020, 7:23 PM IST

Related News

No related posts found.