Rajasthan Assembly Election: बसपा ने राजस्थान चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिये कितने सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता आकाश आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी और उसकी सत्ता में भागीदारी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता आकाश आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी और उसकी सत्ता में भागीदारी होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनंद ने राजस्थान सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आये हैं लेकिन कांग्रेस सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है।
राज्य में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को भरतपुर में 'संकल्प यात्रा' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी पांच सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर चुकी है और आने वाले दिनों में बाकी उम्मीदवारों की भी घोषणा की जाएगी।
बसपा नेता ने कहा कि पार्टी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर राजस्थान में चुनाव लड़ेगी।
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘‘ राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाएं तथा दलित सुरक्षित नहीं हैं। एक के बाद एक अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।’’
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए जारी की पहली सूची, 39 उम्मीदवारों का ऐलान, देखिये लिस्ट
उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जनता को गुमराह कर वोट लेने का आरोप लगाया।
पार्टी की 'संकल्प यात्रा' 16 अगस्त को शुरू हुई और यह 96 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए इस महीने के अंत में जयपुर में समाप्त होगी। यात्रा सभी 33 जिलों से होकर गुजरेगी।
इस मौके पर राज्यसभा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय समन्वयक सुरेश आर्य, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल, बसपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और अन्य नेता मौजूद थे।