Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए जारी की 83 उम्मीदवारों दूसरी सूची, देखिये लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को जारी की।

 

इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र

राठौड़ सहित 83 उम्‍मीदवारों के नाम हैं।

पार्टी की ओर से दिल्ली में यह सूची जारी की गई जिसमें राजे को

झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया गया है। राठौड़ को तारानगर से

एवं पार्टी की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को आमेर से प्रत्याशी बनाया गया है।

इससे पहले पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने कुल 124 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। राज्य में कुल 200 सीट हैं जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।

No related posts found.