Rajasthan Accident: प्रधानमंत्री ने भरतपुर सड़क हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2023, 5:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के भरतपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मुआवजे की घोषणा की।

भरतपुर जिले में एक ट्रेलर ट्रक (भारी सामान ढोने वाला ट्रक) ने बुधवार तड़के एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार गुजरात के 11 यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

उन्होंने भरतपुर में दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि को स्वीकृति दे दी है।

No related posts found.