राजस्थान: झालावाड़ में तालाब में नहाने गए 15 साल के किशोर की डूबने से मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को एक 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किशोर की तालाब में डूबने से मौत
किशोर की तालाब में डूबने से मौत


झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ में एक 15 साल के किशोर की तलाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर अपनी बहन और मां के साथ तलाब पर नहाने गया था। नहाते समय वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन लड़के पानी से निकाला और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच डॉक्टर ने जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। 

इस मामले पर थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि शहर के भार्गव हॉस्पिटल की गली बस स्टैंड निवासी 15 वर्षीय किशोर राहुल भील अपनी मां मन्नू बाई और बहन लक्ष्मी के साथ गोमती सागर तालाब गया था। उसकी मां और बहन कपड़े धो रही थीं राहुल तलाब में नहाने लगा और उसका पैर फिसल गया। गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तैराक अंतरिक्ष माथुर की टीम की मदद से बालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर्स ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार