

तेज गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, देश के कई हिस्सों मे गर्मी से ऐसी बुरी हालत है कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः मई का महीना आते ही लोगों का गर्मियों से बुरा हाल हो जाता है। दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के कई बड़े शहरों में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना प्रकोप के बीच गर्मी के कहर का ऑरेंज अलर्ट, चलेगी गर्म लू
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को देश के कई हिस्सों में गर्म लू चलने की संभावना है, जिसके कारण रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेड अलर्ट की चेतावनी लोगों को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह के साथ जारी की गई है जिस समय लू का प्रकोप चरम पर होगा।
इस साल गर्मी ने महाराष्ट्र में भी अपना रिकॉर्ड तोड़ा है। 10 साल में पहली बार यहां इतनी भयंकर गर्मा पड़ी है। पारा 47.4 डिग्री के पार पहुंच गया है। लोगों को घर में रहने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है।