Tech News: अब बच्चों के WhatsApp पर पैरेंट्स का कंट्रोल, नया फीचर बदलेगा चैटिंग का तरीका
WhatsApp बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के लिए नया पैरेंटल कंट्रोल फीचर लाने की तैयारी में है। WhatsApp Kids के जरिए माता-पिता बच्चों के अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग्स मैनेज कर सकेंगे, जबकि चैट पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहेगी।