रायबरेली: घर घर में घुसा बरसाती पानी, नगर पालिका अध्यक्ष को जनता ने जमकर कोसा

डीएन संवाददाता

रायबरेली नगर क्षेत्र में बरसाती पानी घरों में घुस गया है। सड़कों पर भी जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। ऐसे में शहर वासियों ने विकास का दावा करने वाले नगर पालिका अध्यक्ष को जमकर कोसा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गलियों व घरों में घुसा बरसाती पानी
गलियों व घरों में घुसा बरसाती पानी


रायबरेली: जिले में बरसात ने नगर पालिका की किरकिरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शहर में सुबह से शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो दे दी, लेकिन नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी।  2 घंटे तक झमाझम हुई बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी चला गया तो लोगो की दुकानों में भी पानी भर गया, जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। 

कई वार्डों में हुआ जलभराव
शहर के कई वार्डों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण मानसून से पहले नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई न करवाना रहा। नहर पालिका ईओ व नगर पालिक अध्यक्ष के बीच की तल्खी का खामियाजा रायबरेली के शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि बारिश से पहले नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर दावा कर रहे थे कि बारिश से पहले सभी नालों की सफाई करा दी गई है, जिससे शहर में कहीं जल भराव नहीं होगा। लेकिन जगह-जगह जल भराव है, गंदगी का अंबार है। लोगों के घरों के अंदर पानी चला गया और लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। वहीं कई दुकानदारों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया कि देखिये किस तरह से दुकानों के अंदर पानी भरा है। पानी भरने से दुकानदारों का काफी सामान भी खराब हो गया है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष इस पूरे मामले से अंजान बने रहते हैं, जिसके कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का नारा फेल
स्थानीय नागरिक फैजी खान ने नगर पालिका अध्यक्ष पर भड़ास निकालते हुए कहा कि आजाद नगर व बहराना की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग जलभराव के कारण बन्द हो गया है। चुनाव से पहले नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर का एक नारा था ' काम करेंगे, सम्मान करेंगे, एक फोन पर काम करेंगे ' ना ही अब उनका फोन उठता है और न ही काम होता है। रास्ते इस प्रकार से हो गये हैं कि पैदल की बजाय नाव से जाने की सोचनी पड़ रही है। रिहायशी इलाकों के मोहल्ले में घर-घर में पानी भर गया है। वोट के ठेकेदारों ने मुसलमानों का वोट लेकर कांग्रेस पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष बनवाया। नगर पालिका अध्यक्ष एसी गाड़ी पा गये हैं। अब सिर्फ नगर पालिका को लूट रहे हैं। सभासदों ने पहले 25 लाख की पावर दी थी अब 40 लाख की पावर देकर लूट की छूट दे रखी है।

 

एक अन्य स्थानीय निवासी मेराज अली बताते हैं कि जरा सी बारिश होती है तो यहां जलभराव हो जाता है। सभासद से लेकर चेयरमैन तक सभी से शिकायत की, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष को जीताने के लिए हमने चुनाव में मेहनत की। अब तो एक हजार कॉल करने के बाद भी काम नहीं होता। घर-घर में पानी घुस गया है।










संबंधित समाचार