बारिश ने भारत और वेस्ट इंडीज मैच में डाली बाधा, जानिये खेल को लेकर ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

बारिश ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में बुधवार को बाधा डाली और खेल रुकने के समय तक भारत ने 24 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना लिए थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बारिश ने डाली खेल में बाधा (फाइल फोटो )
बारिश ने डाली खेल में बाधा (फाइल फोटो )


पोर्ट ऑफ स्पेन: बारिश ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में बुधवार को बाधा डाली और खेल रुकने के समय तक भारत ने 24 ओवर में एक विकेट पर 115 रन बना लिए थे।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 113 रन की जबरदस्त साझेदारी की। शिखर अर्धशतक पूरा करने के बाद हेडन वॉल्श की गेंद पर आउट हुए।

शिखर ने 74 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 58 रन बनाये। खेल रुकने के समय गिल 66 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन और श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। (वार्ता)










संबंधित समाचार