राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश का दौर जारी, चौबीस घंटे में 32 मिलीमीटर बारिश हुई

डीएन ब्यूरो

बदले हुए मौसम के बीच राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में अकलेरा में सबसे अधिक 32 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चौबीस घंटे में 32 मिलीमीटर बारिश हुई
चौबीस घंटे में 32 मिलीमीटर बारिश हुई


जयपुर: बदले हुए मौसम के बीच राजस्थान के अनेक हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में अकलेरा में सबसे अधिक 32 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई।

जयपुर के मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई तथा सर्वाधिक वर्षा अकलेरा (झालावाड़) में 32 मिमी. दर्ज की गई।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार इसके अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में दक्षिण हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है, जिसके फलस्वरूप उदयपुर एवं कोटा संभागों के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश जारी रहेगी।

तीन-चार दिसंबर को भी एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 










संबंधित समाचार