यूपी, पंजाब व हरियाणा समेत 11 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 25 सड़कें हुई बंद

डीएन संवाददाता

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब व हरियाणा समेत 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं दिल्ली में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बारिश के बाद हुआ जलभराव
बारिश के बाद हुआ जलभराव


नई दिल्ली: सावन शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर के साथ अन्य राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जहां आज सुबह से दिल्ली में बारिश जारी है। वहीं देश के 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बारिश के मौसम में गुजरात में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो चुके हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बुधवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है उनमें उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां लोगों को एक तरफ गर्मी से कुछ राहत मिली हैं वहीं दूसरी ओर बारिश के बाद पानी भरने के कारण लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है। 

हिमाचल प्रदेश में मौसम के ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार रात को कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर और धौलाकुआं में भारी बारिश हुई है। वहीं बारिश के कारण प्रदेश की 25 सड़के बंद कर दी गई है। जहां पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण मार्ग बंद किए जा रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश ना होने के कारण उमस बढ़ गई है। 
 










संबंधित समाचार