Rail Accident: केरल में रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी

केरल में एक बड़ी दुर्घटना हुई है, यहां रेलवे स्टेशन पर पटरी से मालगाड़ी उतर गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 January 2022, 1:05 PM IST
google-preferred

कोच्चि: केरल में एक बड़ी दुर्घटना हुई है, यहां कोल्लम की ओर जा रही एक मालगाड़ी के चार डिब्बे गुरुवार रात अलुवा रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से इस मार्ग पर रेल सेवाए बहुत प्रभावित हुई है, लेकिन राहत इस बात है कि इस दुर्धटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी आंध्र प्रदेश से सीमेंट ले जा रही थी। ट्रेन का दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां वैगन अलुवा स्टेशन के तीसरे प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10:30 बजे प्रवेश करते समय पटरी से उतर गया। घटना के बाद कुछ ट्रेनें घंटों तक अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी रहीं जिससे रेल सेवाएं बाधित रहीं।

इस घटना के कारण चार अप ट्रेनें और दो डाउन ट्रेनें प्रभावित हुईं। हालांकि, एक ट्रैक से दोपहर 2:15 बजे यातायात बहाल करने की बात कही गई है। तिरुवनंतपुरम मंडल के रेल मंडल प्रबंधक आर मुकुंद ने कहा कि हम जल्द ही रेल सेवाएं बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुछ सेवाएं पहले से ही चालू हैं। एक लाइन पहले से ही काम कर रही है। दूसरी लाइन पर सुबह 9 बजे तक रेल सेवाएं बहाल करने की संभावना है।

इस दुर्घटना के कारण, गुरुवायुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-कन्नूर एक्सप्रेस, कोट्टायम-नीलांबुर एक्सप्रेस, नीलांबुर-कोट्टायम एक्सप्रेस, गुरुवयूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल, तिरुवनंतपुरम-तिरुचिराप्पफी इंटरसिटी एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-अलापुझा एक्सप्रेस स्पेशल, अलापुझा, एक्सप्रेस स्पेशल, पलक्कड़-एर्नाकुलम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, एर्नाकुलम-पलक्कड़ मेमू एक्सप्रेस स्पेशल और शोरानूर-एर्नाकुलम मेमू एक्सप्रेस स्पेशल समेत कुल 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन पटरी पर जा रही थी। हालांकि, रेलवे अधिकारी ने कहा कि मैं घटना का एक भी कारण नहीं बता सकता, इसके कई पहलू हैं, जिसकी जांच होगी।

Published : 
  • 28 January 2022, 1:05 PM IST