जबलपुर में टला रेल हादसा, मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतरे

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत एक मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतर गए। टैंकर को पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतरे
मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतरे


जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत एक मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतर गए। टैंकर को पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि तेल टैंकर मंगलवार की रात उस समय पटरी से उतर गए जब मालगाड़ी भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास एक तेल डिपो की साइडिंग लाइन पर थी।

उन्होंने कहा कि चूंकि ऐसे मामलों में बहाली दिन के उजाले में की जाती है इसलिए काम बुधवार को सूर्योदय के बाद शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि पटरी से उतरे तेल टैंकरों की स्थिति रैक में पांचवी और छठी थी।

श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि घटना साइडिंग लाइन पर हुई थी, इसलिए इससे जबलपुर-इटारसी खंड पर मुख्य रेलवे लाइनों पर ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में लंबी दूरी की दो ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। ओडिशा के बालासोर में हुए इस रेल हादसे में कम से कम 278 लोगों की जान चली गई और 900 से अधिक घायल हो गए।










संबंधित समाचार