Site icon Hindi Dynamite News

बिजली विभाग के इस एक्शन से लोगों में दहशत, जानिये क्या कुछ सिसवा में

महराजगंज में बिजली विभाग ने रविवार को मार्निंग रेड अभियान शुरू किया, जिससे क्षेत्र में दहशत मचा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिजली विभाग के इस एक्शन से लोगों में दहशत, जानिये क्या कुछ सिसवा में

महराजगंज: सिसवा नगर व देहात क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने और बकाएदारों पर सख्ती के लिए बिजली विभाग ने रविवार को मार्निंग रेड शुरु कर दी। इससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग की टीम ने सिसवा कस्बे के गोपाल नगर व देहात क्षेत्र के सण्डाखुर्द, कटहरी में लगभग 100 उपभोक्ताओं की जांच की।

बिल का भुगतान नहीं होने के कारण 50 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन विच्छेदित किया गया है। जबकि बिजली विच्छेदन होने के बाद भी बिजली उपयोग करते पाए गए पच्चीस उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शासन के निर्देश पर रविवार को सिसवा विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ और अवर अभियंता की गठित टीम ने सिसवा कस्बा व देहात क्षेत्र में मार्निंग रेड चेकिंग अभियान चलाया। सुबह सात बजे चेकिंग अभियान शुरू होते ही लोगों में खलबली मच गई।

मार्निंग रेड के तहत 50 घरों के बिजली का बिल बकाया होने के कारण विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया। जबकि अन्य उपभोक्ताओं से चार लाख रूपये की राजस्व वसूली भी किया गया है। वहीं पच्चीस लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि शासन के निर्देश पर मार्निंग रेड जारी रहेगी। कार्यवाई से बचने के लिए बकाएदार बिल का भुगतान शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि विद्युत विच्छेदन होने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिजली उपयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Exit mobile version