यूपी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के दौरान नशे का जखीरा बरामद, 13 तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरु किये गये राज्यव्यापी अभियान के तहत रायबरेली जिले में भारी मात्रा में मादक द्रव्य बरामद कर पुलिस ने 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रंगे हाथ पकड़े गए 13 तस्कर (फाइल फोटो)
रंगे हाथ पकड़े गए 13 तस्कर (फाइल फोटो)


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरु किये गये राज्यव्यापी अभियान के तहत रायबरेली जिले के ऊंचाहार, खीरो और लालगंज इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में मादक द्रव्य बरामद कर पुलिस ने 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों के गांजा के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान बीती रात अवैध शराब, गांजा व स्मैक की बरामदगी हुयी है। इसमें खीरो इलाके से 340 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई है। 

यह भी पढ़ें | बहराइच पुलिस ने छह मादक तस्करों को किया गिरफ्तार, 153 किलो गांजा बरामद

इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के धंधे में लगे 10 लोगों का पकड़ा है। इनमें कुछ महिलायें भी शामिल हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार