यूपी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के दौरान नशे का जखीरा बरामद, 13 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरु किये गये राज्यव्यापी अभियान के तहत रायबरेली जिले में भारी मात्रा में मादक द्रव्य बरामद कर पुलिस ने 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 August 2022, 1:56 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुरु किये गये राज्यव्यापी अभियान के तहत रायबरेली जिले के ऊंचाहार, खीरो और लालगंज इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी मात्रा में मादक द्रव्य बरामद कर पुलिस ने 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान बीती रात अवैध शराब, गांजा व स्मैक की बरामदगी हुयी है। इसमें खीरो इलाके से 340 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई है। 

इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के धंधे में लगे 10 लोगों का पकड़ा है। इनमें कुछ महिलायें भी शामिल हैं।(वार्ता)

Published : 
  • 29 August 2022, 1:56 PM IST

Advertisement
Advertisement