Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: असम में राहुल गांधी का वार, CAA और कृषि कानून को लेकर कही ये बात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को असम में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान आज असम में उन्होंने सीएए और कृषि कानून को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi: असम में राहुल गांधी का वार, CAA और कृषि कानून को लेकर कही ये बात

दिसपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में आज विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की। राहुल गांधी ने शिवसागर जिले के शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान असम के पूर्व सीएम और दिवंगत कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की जमकर तारीफ की।

भाजपा और आरएसएस पर असम को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी असम समझौते के हर सिद्धांत की रक्षा करेगी और सत्ता में आने के बाद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को कभी भी लागू नहीं होने देगी। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि- अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में वो क्षमता है कि इस मुद्दे को वे खुद सुलझा सकते हैं। राहुल सहित कांग्रेस के नेता 'नो सीएए' (सीएए नहीं) का गमछा पहने नजर आए।

इस दौरान उन्होंने असम में रोजगार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि- असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी खेती को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून लाए हैं। हम यहां सरकार में आएंगे तो जो नफरत फैलाई जा रही है वो खत्म होगी। 

Exit mobile version