राहुल गांधी बोले- मोदी की लॉकडाउन योजना पूरी तरह फेल, सरकार बताए प्लान बी

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट से बचाव के लिये देश में किये गये पीएम मोदी के लॉकडाउन को पूरी तरह फेल बताया। उन्होंने मोदी सरकार पर और भी कई निशाने साधे। पढिये, क्या बोले राहुल गांधी..

राहुल गांधी ने सरकार के राहत पैकेज पर भी उठाये सवाल
राहुल गांधी ने सरकार के राहत पैकेज पर भी उठाये सवाल


नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट में लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर फिर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने कोरोना काल में पीएम मोदी की लॉकडाउन योजना को पूरी तरह फेल बताया और सरकार को उसका प्लान बी बताने को कहा। राहुल गांधी ने मंगलवार को लॉकडाउन-4 के बीच चौथी बार मीडिया से बात की।

राहुल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने फरवरी माह में ही सरकार को चेतावनी दे दी थी कि कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मैं अपनी फरवरी की चेतावनी को दोहरा रहा हूं, हम अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं। लेकिन सरकार ने कोई भी फैसला गंभीरता के साथ नहीं लिया। देश को मालूम होना चाहिए कि ऐसी भी कई चीजों हो रही हैं, जो सरकार नहीं बता रही है। इसलिये मैं अपनी चेतावनी को दोहरा रहा हूं।  

यह भी पढ़ें | केरल की बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने की पीएम मोदी से एक खास अपील

राहुल ने कहा कि देश में कोरोना के  संक्रमण को रोकने के लिये किया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन पूरी तरफ असफल रहा है। उन्होंने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार के पास प्लान बी क्या है? उन्होंने मोदी सरकार के खास लोगों से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि रेटिंग खराब होने के डर से केंद्र गरीबों और मजूदरों को पैसा नहीं दे रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक कार्य करने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस पैकेज की घोषणा की है, उससे किसी की मदद नहीं होगी।  न्याय योजना का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि सरकार की सोच है कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासियों में घोर निराशा की भावना है। 

यह भी पढ़ें | CBI मामले में PM मोदी पर गरजे राहुल.. कहा-जांच एजेंसी से टूटा लोगों का भरोसा

राहुल ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति बाहर से नहीं बनती है। हिंदुस्तान की शक्ति हिंदुस्तान के अंदर से बनती है। जब हिंदुस्तान मजबूत होता है तब हिंदुस्तान की शक्ति में शक्ति होती है। राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान की शक्ति की रक्षा करने की जरूरत है। इसके लिए 50 फीसदी लोगों के डायरेक्ट कैश देना होगा। हर महीने साढ़े 7 हजार रुपये देना होगा।










संबंधित समाचार