Raebareli: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष ने ससुरालियों पर किया केस दर्ज
यूपी के रायबरेली में पुलिस ने शनिवार को मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सास- ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित चक नेक नामपुर गांव का है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद के केशवा पुर गांव की नीतू का विवाह नामपुर गांव निवासी प्रेमलाल के पुत्र राम आनन्द के साथ वर्ष 2021 में हुआ था।
युवती के पिता रामलखन सरोज ने बताया कि दामाद रामाआनन्द बाहर रहता था। घर पर उनकी बेटी के सास-ससुर व ननद द्वारा दहेज के खातिर रोजाना उनकी बेटी का उत्पीड़न होता था। 27 सितंबर कि सुबह फोन आया कि तुम्हारी पुत्री ने फांसी लगा ली है। जब मौके पर पहुंचे तो पुत्री नीतू कि नाक से खून निकल रहा था और पैर जमीन पर छुआ हुआ था।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया गंभीर आरोप
सूचना पर मायके पक्ष से कई लोग आ गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तहरीर के आधार पर सलोन पुलिस ने मृतका की बड़ी नन्द के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।
सलोन थाना अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। तहरीर के आधार पर मृतका के ससुर प्रेमलाल पुत्र सरदार उम्र 65 वर्ष, सास राजकली पत्नी प्रेमलाल उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मृतका की ननंद मिथिला पत्नी हेमराज निवासी बिसया थाना सलोन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।