रायबरेली जेल में वायरल वीडियो कांड के बीच उत्तर प्रदेश में दर्जन भर जेल अधिकारियों के तबादले

यूपी पुलिस महकमे की जब कोई बड़ी लापरवाही सामने आती है तो तब जाकर आला कमान जागती है। अब रायबरेली जेल में वीडियो वायरल मामले के बाद दर्जनभर जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस अधिकारी को कहां भेजा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2018, 8:30 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस का आलम यह है कि जब पुलिस की लापरवाही मीडिया के सामने उजागर होती है तो उसके बाद ही पुलिस का आलाकमान जागता है। ताजा मामले में रायबरेली जेल के भीतर कैदियों की अय्याशी वाले वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यूपी पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। अब यह मामला उजागर होने के बाद दर्जनभर जेल अधिकारियों का तुरंत तबादला कर दिया गया है।      

यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के पास नही है कोई जवाब.. कैसे वायरल हो रहे हैं रायबरेली जेल से एक के बाद एक वीडियो?

 

 

उत्तर प्रदेश पुलिस (लोगो)

 

यह भी पढ़ेंः सीएम का चौंकाने वाला फैसला.. जम्मू-कश्मीर कैडर के डा. सुनील गुप्ता को बनाया गोरखपुर का एसएसपी

इन जेल अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएचएम रिजवी को जहां जिला कारागार मुरादाबाद से केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ तबादला किया गया है, वहीं सम्बद्ध कारागार मुख्यालय के अधीक्षक कारागार उमेस सिंह को जिला कारागार मुरादाबाद में तबादला कर दिया गया है। इसी के साथ दर्जनों जेल अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।