रायबरेली: पूर्व सैनिकों को मिला सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा का जिम्मा

कोलकाता कांड़ के बाद अब रायबरेली के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा लगाए गए पूर्व सैनिकों द्वारा की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2024, 6:56 PM IST
google-preferred

रायबरेली: कोलकाता (Kolkata) में महिला डॉक्टर (Lady Doctor) के साथ हुई हैवानियत (Horror) के बाद पूरे देश में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये आवाज उठाने लगी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन की तरफ से भी फैसला लिया गया जिसमें इलाहाबाद सैनिक कल्याण बोर्ड के साथ एक अनुबंध किया गया है, इस अनुबंध के बाद रायबरेली (Raebareli) के सरकारी अस्पतालों (Govt Hospitals) की सुरक्षा व्यवस्था (Security) अब सेवानिवृत्ति सैनिक (Retirement soldier) सुरक्षा करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के बताया कि रायबरेली में मुंशीगंज स्थित एम्स की तर्ज पर सेवानिवृत्ति फौजियों को नियुक्त किया जाएगा उम्मीद जताई जा रही है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने से डॉक्टर के ऊपर हो रहे हमलों के पर भी लगाम लग सकेगी। 

सीएमओ ने दी जानकारी 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की मंशाकन के अनुरूप अभी हाल की जो घटनाएं हुई हैं, उनको ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद पूर्व सैनिक कल्याण निगम की तरफ से सुरक्षाकर्मी रखे जाएंगे। उसी क्रम में हमारे यहां 71 सुरक्षाकर्मी मिले हैं। जिसमें बछरावां, लालगंज, सलोन, डलमऊ सीएचसी और जिला अस्पताल महिला व पुरुष में इस सुरक्षा कर्मियों को रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके साथ 28 अगस्त को हमारा अनुबंध हो गया है। यह 10 सितंबर से अपना कार्य शुरू कर देंगे।