Raebareli: भाजपा नेता ने डॉक्टर को फोन पर गाली देते हुए धमकाया, ऑडियो हुआ वायरल

भाजपा नेता का एक डॉक्टर से अभद्र भाषा में बात करने और गाली देने का मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

रायबरेली: भाजपा नेता का एक डॉक्टर से अभद्र भाषा में बात करने और गाली देने का मामला  सामने आया है। भाजपा नेता की दबंगई की यह घटना बछरावां में बीते 30 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वायरल ऑडियो की जाँच करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का है। यहाँ तैनात डॉ प्रभात मिश्रा ने एक घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इससे नाराज होकर भाजपा नेता ने डॉक्टर को अपशब्द कहे और जाति सूचक टिप्पणियां भी की। जानकारी के अनुसार दो घायल युवकों को बछरावां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था। जिसमे चिकित्सीय परीक्षण में चोटें गंभीर पाई गईं। जिसके चलते डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन भाजपा नेता रिंकू सिंह इससे नाराज हो गए। क्योंकि घायलो को पीटने का आरोप उनके समर्थकों पर था। 

खुलेआम डॉक्टर को दी धमकी

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता रिंकू सिंह चाहते थे कि मामला  हल्का हो जाए और डॉक्टर रेफर न करें। इस घटना का एक ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जिसमें पूरी बातचीत कैद हो गई है। जिसमे जब डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने रेफर करने का कारण बताया तो रिंकू सिंह भड़क उठे और उन्हें 'पंडित' कहकर गाली देने लगे। नेताजी का गुस्सा यही नहीं रुका उन्होंने खुलेआम डॉक्टर की 'ऐसी-तैसी' करने की धमकी दे दी। 

वार्तालाप के दौरान रिंकू सिंह ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को भी धमकी दी उन्होंने कहा 'सीओ से पूछ लेना कि रिंकू सिंह कौन है। मैंने उसकी ऐसी तैसी कर दी थी। सीएमओ की औकात क्या है?' भाजपा नेता की इस व्यवहार से आहत डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत सीएमओ रायबरेली से किया। इस दौरान डॉक्टर पूरे सम्मान के साथ सर सर कह कर बात कर रहे थे, लेकिन नेताजी लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहे। 

 भाजपा नेता के दबंगई का ऑडियो सोशल मीडिया वायरल

भाजपा नेता की यह अभद्र भाषा और दबंगई का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीएमओ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में थाना बछरावां इंचार्ज ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि डॉक्टर प्रभात मिश्रा की तहरीर पर सुसंगत धारा में मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 1 February 2025, 2:17 PM IST

Advertisement
Advertisement