रायबरेली: पत्नी से प्रताड़ित पति ने तहसील दिवस पर लगाई न्याय की गुहार

डीएन संवाददाता

पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित पति ने तहसील दिवस पर DM-SP के सामने न्याय की गुहार लगाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तहसील दिवस पर लगाई न्याय की गुहार
तहसील दिवस पर लगाई न्याय की गुहार


रायबरेली: पत्नी की प्रताड़ना से पीड़ित एक युवक (Young man) अपने परिवार के साथ आज शनिवार को तहसील दिवस (Tehsil Day) पर शिकायत (Complaint) लेकर पहुंचा। डीएम (DM) और एसपी (SP) के सामने अपना दुखड़ा पेश करके युवक ने न्याय की मांग (justice) की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किला बाजार के रहने वाले अब्दुल कादिर ने बताया कि उसका निकाह 12 साल पहले आसमा बानो के साथ हुआ था। उससे उसका एक बेटा भी है। शादी के बाद से आसमा उसे व उसके परिवार को परेशान करनी लगी। यहाँ तक कि उसके व उसके परिवार के खिलाफ आसमा ने 4 मुकदमे भी दर्ज करवा दिए। उसके भाई के खिलाफ 376 का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

घर को अपने नाम करवाना मकसद
अब्दुल कादिर ने बताया कि यह सब करने का आसमा का मकसद केवल घर को अपने नाम करवाना था। ऐसा न करने पर उसने यह सब किया है। इन सब मुकदमों के बावजूद भी उसके व आसमा के बीच एक सुलहनामा हो गया था। लेकिन उसके बावजूद भी वह नहीं मानी और आए दिन अपनी मनमानी करती रही।

पत्नी पीड़ित ने बताया की अभी कुछ दिन पहले ही उसने उनके परिवार के ऊपर बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया जो कि बेबुनियाद था।

डीएम -एसपी से लगाई न्याय की गुहार
अब्दुल कादिर ने बताया कि आज उसने अपने परिवार के साथ मिलकर तहसील दिवस में डीएम -एसपी के सामने अपनी फरियाद बताई और न्याय की मांग की।










संबंधित समाचार