Uttar Pradesh: यूपी में स्कूली बच्चों से भरी वैन और कार में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों पर लगाम लगनी मुश्किल होती जा रही है। गुरुवार को स्कूली बच्चों से भरी एक वैन और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल
आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रायबरेली के  लालगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को छात्रों से भरी एक स्कूल की वैन और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में आठ छात्रों समेत 10 लोग घायल हो गये हैं। पांच-छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन समेत छात्रों के परिजन भारी दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को वैन के अंदर से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। 5-6 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को  इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ को प्लास्टर चढ़ाना पड़ा। चालक को भी गंभीर चोट आई है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा लालगंज कस्बे के गांधी चौराहे के निकट हुआ। ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल के बच्चे वैन में सवार होकर सुबह नौ बजे विद्यालय आ रहे थे। इसी दौरान लालगंज- डलमऊ मुख्य मार्ग पर बहाई गांव के निकट कार ने बच्चों की वैन की टक्करमार दी। इसके चलते कार सवार शितलेश समेत वैन चालक मुनेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में आर्या, आयुष, अंश यादव, दीपू पाल साक्षी, आरुष यादव, शौर्य, आकृश भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तत्काल सभी घायलों को लालगंज सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक डॉक्टर संजीव सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मुनेश, आर्या, आयुष, आकृश, दीपू पाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।










संबंधित समाचार