रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए आर माधवन ने 18 घंटे करवाया मेकओवर

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए 18 घंटे मेकओवर करवाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2022, 6:53 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए 18 घंटे मेकओवर करवाया है। आर माधवन ने सोशल मीडिया पर मेकओवर कराते हुए एक वीडियो शेयर किया है। माधवन ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि नांबी नारायणन की भूमिका के लिए उन्होंने 18 घंटे कुर्सी पर बैठकर मेकओवर करवाया।

माधवन रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में इसरो वैज्ञानिक, नांबी नारायणन के किरदार में दिखेंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 01 जुलाई को रिलीज होगी। (वार्ता)

Published :