TSPSC Exam: प्रश्न पत्र लीक मामले में 9 व्यक्ति पुलिस की हिरासत में, एक अधिकारी भी शामिल

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की परीक्षा का एक प्रश्न पत्र ‘लीक’ होने के मामले में सोमवार को यहां नौ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2023, 9:36 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की परीक्षा का एक प्रश्न पत्र ‘लीक’ होने के मामले में सोमवार को यहां नौ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में टीएसपीएससी में एक सहायक अनुभाग अधिकारी और परीक्षा के दो अभ्यर्थी शामिल हैं।

टीएसपीएससी ने संदिग्ध हैकिंग के कारण ‘टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर’ के पद के लिए 12 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा को शनिवार को स्थगित कर दिया था और बेगम बाजार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

No related posts found.