गाड़ी की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी के सुरक्षाकर्मी की मौत

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भट्टाकुफार इलाके के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाहन की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी के सुरक्षाकर्मी की मौत
वाहन की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी के सुरक्षाकर्मी की मौत


शिमला:  हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भट्टाकुफार इलाके के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार आधी रात को हुई। उन्होंने बताया कि ढाली स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में काम करने वाले राजकुमार (47) की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि भट्टाकुफार फल मंडी के पास राजकुमार को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक फरार हो गया और हादसे की सूचना रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने दी।

उन्होंने बताया कि वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार