

पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एक्टर को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर।
तेलंगाना: संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) में हुई भगदड़ से एक महिला की मौत के मामले में 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक से थिएटर में पहुंच गए थे, जिसके बाद थिएटर में भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, 'पुष्पा' स्टार को पुलिस हिरासत में लेने के बाद हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। यहां पर अल्लू अर्जुन से पुछताछ की जाएगी।
पुलिस ने इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला के परिवार से मिले थे अल्लू अर्जुन
बता दें कि भगदड़ में हुई महिला की मौत के बाद, एक्टर और उनकी टीम ने शोक भी जताया था और वह महिला के परिवार वालों से मिलने भी पहुंचे थे। इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये देने का भी वादा किया था।
No related posts found.