

पुष्पा 2 के किरदार के लिए Shreyas Talpade ने आवाज़ दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए कि डबिंग करते समय श्रेयस को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा।
मुंबई: फिल्म 'पुष्पा 2' (PUSHPA 2) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। फैंस भी इस फिल्म के दीवाने हो गए है। पुष्पा 2 को सिर्फ तेलगू ही नहीं बल्कि हिंदी में भी खूब पसंद किया जा रहा है। हिंदी फिल्म में अल्लू अर्जून (Allu Arjun) के किरदार के लिए एक्टर श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) ने आवाज दी है। अब श्रेयस तलपडे ने अपने अनुभव को शेयर किया है। श्रेयस ने बताया कि उन्हें इस दमदार कैरेक्टर के लिए आवाज देने में कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है.
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, श्रेयस तलपडे ने कहा कि फिल्म में पुष्पा का कैरेक्टर सिगरेट पीता है और और तंबाकू खाता है और ऐसे ही बात करता है। ऐसे में उन्हें कैरेक्टर की आवाज को मैच करने के लिए मुंह में रूई रखनी पड़ती थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें पुष्पा के लिए डबिंग करने के लिए अपनी आवाज पर काफी मेहनत करनी पड़ी है।
बता दें कि श्रेयस पहले भी कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं। श्रेयस ने कहा कि वह अभी तक अल्लू अर्जुन से मिल नहीं पाए है लेकिन उन्होंने सुना है कि पहली पुष्पा में उन्हें हिंदी डबिंग पसंद आई थी। अब वह ये जानना चाहते हैं कि अल्लू अर्जुन को श्रेयस का काम कैसा लगा है। साथ ही एक्टर फैंस का भी रिस्पॉन्स जानना चाहते हैं।
श्रेयस तलपड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आवाज आज कल हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा' के हिंदी वर्जन में भी सुनी जा रही है. इसमें वो टिमोन के किरदार में वापस आए हैं। इसके अलावा एक्टर को जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'बागी 4' में देखा जाएगा।
फिल्म 'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। 'पुष्पा 2' ने सिर्फ 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 950 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।