सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष बल गठित करेगा पंजाब, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

पंजाब सरकार यातायात को संभालने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक विशेष बल गठित करेगी। राज्य में प्रतिदिन औसतन 12-14 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष बल गठित
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष बल गठित


चंडीगढ़: पंजाब सरकार यातायात को संभालने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक विशेष बल गठित करेगी। राज्य में प्रतिदिन औसतन 12-14 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं।

पंजाब पुलिस के तहत गठित होने वाले सड़क सुरक्षा बल के जवानों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर तैनात किया जाएगा जहां प्रति वर्ष लगभग 75 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बल के नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस राय ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि बल 15 अगस्त से पहले काम करना शुरू कर दे।’’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा बल के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

राय ने कहा कि इस बल के कर्मियों को विशेष वर्दी दी जाएगी जिसका डिजाइन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह विशेष बल है तो इसलिए इसकी वर्दी भी अलग होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 4,500-5,000 लोग मारे जाते हैं, इस तरह औसतन प्रतिदिन 12-14 लोगों की मौत होती है। पंजाब में प्रति वर्ष लगभग 5,000-6,000 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

अधिकारी ने कहा कि पंजाब के यातायात अनुसंधान संस्थान ने पाया कि 75 प्रतिशत दुर्घटनाएं और मौत राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों तथा जिलों की प्रमुख सड़कों पर होती हैं।

उन्होंने कहा कि यह भी पाया गया कि अधिकतर हादसे शाम छह बजे से रात 12 बजे के बीच तेज गति से गाड़ी चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होते हैं।










संबंधित समाचार