पंजाब : होशियारपुर जेल में दो कैदियों ने आत्महत्या की

होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

होशियारपुर:  होशियारपुर की केंद्रीय जेल में शुक्रवार को दो कैदियों ने एक बाथरूम की ग्रिल से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी टीटू (22) और होशियारपुर के सुंदर नगर निवासी ओंकार चंद (42) के रूप में की गई है।

टीटू पर अगस्त में बलात्कार और अपहरण के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ओंकार चंद पर अक्टूबर में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने कहा कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजे गये हैं।

पुलिस ने कहा कि दोनों के आत्महत्या करने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।

 

No related posts found.