पंजाब पुलिस ने आतंकी लांडा, रिंदा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की

पंजाब पुलिस ने रविवार को माफिया-आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़े लोगों के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2023, 10:11 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने रविवार को माफिया-आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से जुड़े लोगों के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के कई जिलों में सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में दोनों माफिया के सहयोगियों से जुड़े सभी आवासीय और अन्य परिसरों की गहन तलाशी ली गई।

विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए मजबूत पुलिस टीम को तैनात करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद देश और विदेश में आतंकवादियों, माफियाओं और ड्रग तस्करों के बीच मिलीभगत को बाधित करना था।

उन्होंने बताया कि छापेमारी 364 टीम द्वारा की गई जिसमें लगभग 2,000 पुलिस कर्मी शामिल थे। शुक्ला ने बताया, ‘‘हाल में लखबीर लांडा और हरविंदर रिंदा समर्थित मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के बाद तलाशी की योजना बनाई गई थी।’’

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से मिली आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया गया।

इस बीच, तरनतारन पुलिस ने रिंदा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान कुल्ला गांव के रहने वाले अर्शदीप सिंह और उसके भाई वतनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, विभिन्न बोर के 285 कारतूस, 100 ग्राम अफीम और 250 किलोग्राम ‘लाहन’ (शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा माल) भी बरामद किया।

 

No related posts found.