पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित तस्करी ‘मॉड्यूल’ के भंडाफोड़ का दावा किया

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर इसके दो सदस्यों को मोहाली से गिरफ्तार किया है।

Updated : 22 June 2023, 8:04 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर इसके दो सदस्यों को मोहाली से गिरफ्तार किया है।

मोहाली में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अश्विनी कपूर ने कहा कि पुलिस ने दोनों के कब्जे से 10 कारतूस और दो पिस्तौल भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोगा के कोट इसे खान गांव के निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा उर्फ अरमान चौहान और राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले रोहित सिंह के रूप में हुई है।

कपूर ने बताया कि दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि है। उनके खिलाफ पंजाब में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

एक आधिकारिक बयान में, कपूर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों सीमा पार स्थित तस्करी ‘मॉड्यूल’ के प्रमुख सदस्य हैं, जिनके पाकिस्तान में रहने वाले मादक पदार्थ तस्करों के साथ सीधे संबंध थे।

 

Published : 
  • 22 June 2023, 8:04 AM IST

Related News

No related posts found.