कांग्रेस को मिला दीवाली गिफ्ट, गुरदासपुर उपचुनाव में जाखड़ की बड़ी जीत

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस पार्टी को दीवाली गिफ्ट के रूप में पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट मिल गयी है। उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्‍वर्ण सलारिया को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की है।

जाखड़ की जीत पर जश्न मनाते कांग्रेसी कार्यकर्ता
जाखड़ की जीत पर जश्न मनाते कांग्रेसी कार्यकर्ता


गुरदासपुर: गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्‍मीदवार सुनील जाखड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्‍वर्ण सलारिया को भारी मतों से हराया। सुनील जाखड़ ने 1,93,219 मतों से जीत हासिल की है। यह जीत कांग्रेस के लिये दीवाली गिफ्ट के रूप में सामने आयी है। चुनाव परिणामों का बाद कांग्रसी कार्यकर्ता खूब जश्न मना रहे हैं और गुरदासपुर से लेकर चंडीगढ़ तक पटाखे फोड़े जा रहे है। 

राहुल के पीएम बनने की दिशा में पहला कदम

जीत के बाद सुनील जाखड़ ने कहा कि इस जीत का श्रेय कांग्रेस नेतृत्‍व और पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह को जाता है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने भी कांग्रेस को वेाट दिया। उन्‍होंने कहा कि यह तो कांग्रेस की जीत की शुरूआत है और राहुल गांधी को 2019 में देश का प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में हमारा यह पहला कदम भी है।

जाखड़ विधानसभा के हर क्षेत्र में आगे

मतगणना में कांग्रेस के सुनील जाखड़ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे थे। मतगणना के नौवें राउंड तक सुनील जाखड़ को कुल 323860 मत मिले थे जबकि स्‍वर्ण सालरिया को 188048 और आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सुरेश खजूरिया को 18421 मत मिले थे। शुरू से ही जाखड़ ने अपनी पकड बनाये रखी, जिसका नतीज उनको एक बड़ी जीत के साथ मिला है। 
 










संबंधित समाचार