पंजाब सरकार ने प्रदर्शनकारी किसान नेताओं को मुख्यमंत्री मान से मुलाकात के लिए बुलाया

पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी की मांग करते हुए पिछले चार दिनों से जालंधर में राजमार्ग पर धरना दे रहे किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ बुलाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 November 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी की मांग करते हुए पिछले चार दिनों से जालंधर में राजमार्ग पर धरना दे रहे किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ बुलाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किसान राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा खंड के बीच में धरना दे रहे हैं, जिससे जालंधर और दिल्ली के बीच यातायात प्रभावित हुआ है।

किसानों ने बृहस्पतिवार को जालंधर के धानोवाली गांव के पास रेलवे पटरी के एक हिस्से को भी अवरुद्ध कर दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

हालांकि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात का फोन आने के बाद उन्होंने रेल पटरी से नाकाबंदी हटाने का फैसला लिया। सड़कों पर हालांकि अभी भी जाम लगा है।

किसान गन्ने की कीमत 380 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर सड़क के बीचों-बीच तंबू लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे गन्ने की पेराई के लिए चीनी मिलों का संचालन फिर से शुरू करने की भी मांग कर रहे हैं।

बीकेयू (दोआब) नेता मंजीत राय ने  कहा, ‘‘हमें मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए बुलावा आया है। हमारे विरोध के संबंध में आगे की कार्रवाई बैठक के नतीजे पर निर्भर करेगी।’’

जालंधर में किसान यूनियन नेताओं के मुताबिक, उन्हें आज दोपहर मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार शाम को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे बातचीत की थी।

Published : 
  • 24 November 2023, 2:04 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement