Punjab Flood: जानिये पंजाब में बाढ़ की ताजा स्थिति, सेना और एनडीआरएफ ने 300 लोगों को किया रेसक्यू

सेना और एनडीआरएफ के दलों ने बृहस्पतिवार को पंजाब के कपूरथला जिले में बाढ़ग्रस्त गांवों से लगभग 300 लोगों को बचाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 7:24 PM IST
google-preferred

कपूरथला:  सेना और एनडीआरएफ के दलों ने बृहस्पतिवार को पंजाब के कपूरथला जिले में बाढ़ग्रस्त गांवों से लगभग 300 लोगों को बचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कपूरथला के उपायुक्त करनैल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना की छह टीमों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए छह नावें लगाईं और निकाले गए सभी लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कुल 22 गांव प्रभावित हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार तक स्थिति में सुधार होगा।

उन्होंने कहा कि कुछ बाढ़ प्रभावित लोग अपने खेतों की देखभाल के लिए 'धूसी बंधों' (तटबंधों) के अंदर 'डेरों' में रह रहे हैं, जबकि लगभग 40 लोग अपने टूटे हुए घरों और अपने मवेशियों को छोड़ने के अनिच्छुक हैं।

इस सप्ताह पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर और कपूरथला जिलों के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।

गुरदासपुर जिले के कुछ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य में सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी मदद कर रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जिले में चिकित्सा दलों को नावों से घरों में भेजा गया है ताकि तीन दिनों से अपने घरों में फंसे उन लोगों की जांच की जा सके और जो बाहर नहीं जाना चाहते हैं।

No related posts found.