महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी पहुंचे बाढ़ग्रस्त इलाकों में, किया डोमरा-जर्दी बंधे का निरीक्षण
महराजगंज जिले के तमाम इलाके बाढ़ की चपेट में है। जिले का पनियरा ब्लाक भी इन्हीं में से एक है। इस इलाके का मुआयना किया आज भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने। इस दौरान उनके साथ इलाके के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी रहे।