

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब पीने से मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के गुजरान, उपली, डंडोली गांवों में 11 लोगों की मौत के बाद 22 मार्च को सुनाम में 5 लोगों की मौत हो गई और आज 4 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पंजाब: संगरूर में जहरीली शराब पीने से मौत का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के गुजरान, उपली, डंडोली गांवों में 11 लोगों की मौत के बाद 22 मार्च को सुनाम में 5 लोगों की मौत हो गई और आज 4 लोगों की मौत हो गई। आज सुनाम में कुल मौतों की संख्या 9 और जिला संगरूर में मौतों की कुल संख्या 9 है, कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगरूर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अब तक 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी गुरलाल सिंह और उसके तीन साथी पहले से ही संगरूर पुलिस की हिरासत में हैं। संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चहल का कहना है कि एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान प्रदीप सिंह उर्फ बब्बी निवासी चौवास जखेपल, सोमा, सांझू और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गांव रोगला के रूप में हुई है।
इस पूरे मामले के पीछे की सांठगांठ को उजागर करने के लिए पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को उजागर करने की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था गुरिंदर ढिल्लों आईपीएस की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी, जिसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण भुल्लर आईपीएस, एसएसपी संगरूर सरताज चहल आईपीएस और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल हैं, जांच की निगरानी करेंगे।