

अमृतसर के अजनाला में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 पाक आंतकवादियों को ढ़ेर कर दिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
अमृतसर: अजनाला में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दो पाकिस्तानी देश में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें बीएसएफ के जवानों ने ढ़ेर कर दिया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
मारे गए आतंकियों के पास से बीएसएफ ने एके47 राइफल, 9 एमएम की पिस्टल, पाकिस्तानी सिम, एक मोबाइल और 20 हजार रुपये की पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने जब घूसपैठ की कोशिश कर रहे आंतकियों को चुनौती दी तो घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी की। अपना बचाव करते हुए समुचित जवाबी कार्रवाई की गई और सीमा पर लगी बाड़ के पास उन्हें मार गिराया गया।
No related posts found.